राज्यसभा के वरिष्ठ सांसद एवं बिहार प्रदेश जदयू के पूर्व अध्यक्ष श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जदयू द्वारा कल आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह अभूतपूर्व होगा। इस आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने विचारों और कार्यों में जननायक को हमेशा आदर्श के रूप में रखा और उनके हर सपने को मूर्त रूप दिया। इसी कड़ी में उन्होंने बिहार में जातिगत गणना का ऐतिहासिक काम संभव करके दिखाया और उसके आंकड़ों के अनुरूप आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75ः किया। ऐसा केवल वही कर सकते थे।
श्री सिंह ने कहा कि श्री नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार ही उनका परिवार है। उन्होंने अपने सम्पूर्ण राजनीतिक जीवन में एक भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे बिहार की छवि धूमिल होती हो। उनके जीवन का तो जैसे लक्ष्य ही बिहार के खोए गौरव को फिर से स्थापित करना रहा है। उन्होंने न्याय के साथ विकास की जो लकीर खींची उसने उनके कद को इतना बड़ा कर दिया जिसका वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कोई मुकाबला ही नहीं। अगर आज देश उन्हें उम्मीद से देख रहा है तो यह अकारण नहीं है।