राजद जनता दल ने नीतीश कुमार के हाथ झटकने की आशंका के बीच महागठबंधन सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में हुए कार्यों पर अपना दावा ठोक दिया है। राजद की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि महागठबंधन सरकार के कार्यों के असली हकदार तेजस्वी यादव हैं। जाति आधारित गणना, आरक्षण का कोटा बढ़ाने से लेकर 4 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली को राजद ने तेजस्वी यादव की उपलब्धि बतायी है। राजद के एक नेता का मानना है कि नीतीश कुमार ने अपने 16 वर्षों के सरकार में जिनती स्थायी सरकारी नहीं दी, उससे ज्यादा 18 महीने में तेजस्वी यादव के प्रभाव वाले महागठबंधन सरकार में अकेले शिक्षकों चार 4 लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी गयी। इस विज्ञापन में राजद की ओर से अन्य कार्यों का भी दावा किया गया है।
दरअसल नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के साथ नयी सरकार बनाने की संभावना के बीच तेजस्वी यादव ने विज्ञापन के माध्यम से 18 महीने की सरकार के कार्यों को अपने खाते में डालकर कार्यकर्ताओं को जोश भरने का प्रयास किया है। इन्हीं उपलब्धियों के भरोसे वे आगे की राजनीति करेंगे और जनता का विश्वास हासिल करने का प्रयास करेंगे।
https://www.facebook.com/kumarbypatna/