लोकतंत्र के महायज्ञ लोकसभा चुनाव को लेकर जद(यू0) मिशन मोड में आ गई है। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने के लिए जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की ओर से पार्टी के पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि पार्टी के सभी जिला प्रभारी लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने तक अपने प्रभार क्षेत्र में ही प्रवास करेंगे एवं स्थानीय जिलाध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष समन्वय स्थापित कर पंचायत अध्यक्षों के सहयोग से सात सदस्यीय बूथ कमिटी का गठन कर अपने प्रमंडल प्रभारी को सूचित करेंगे। इस कमिटि में 2 बीएलए एवं 2 पोलिंग एजेंट रहेंगे। इस कार्य के लिए पार्टी की ओर से औपचारिक पत्र जारी होने के बाद 15 दिनों की समयावधि तय की गई है। खासतौर पर बूथ कमिटी में समर्पित युवाओं, महिलाओं एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है, साथ ही सामाजिक समीकरण का ख्याल रखने पर भी जोर दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है आपसी तालमेल को मजबूत करने के लिए पार्टी के सक्रिय साथियों का प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाए। जिसमें संबंधित जिला के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष तथा बूथ कमिटी अध्यक्ष शामिल रहेंगे। इस बात के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जिला प्रभारी विशेष परिस्थिति में अपने प्रभार क्षेत्र से बाहर जाने से पहले प्रमंडल प्रभारी को इसकी विधिवत सूचना देंगे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सांगठनिक कार्यों के साथ-साथ विशेष अभियान चलाकर जातिगत गणना, आरक्षण के दायरे में 75 फीसदी तक बढ़ोतरी, मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए विकास के अनगिनत कार्य तथा एनडीए गठबंधन से बिहार में होने वाले फायदे के बारे आम मतदाताओं को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव लोकतंत्र का महायज्ञ है और इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तपस्वी की तरह जी जान से अविलंब जुट जाएं। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी द्वारा विशेषतौर पर प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में हमें पूर्ण विश्वास है कि एनडीए गठबंधन बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य पूरा करेगी।