राहुल गांधी ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में गठबंधन का तूफान आ रहा है। नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों की जेब में पैसा डाला। अरबपतियों ने इस पैसे से विदेशों में बिजनेस किया, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को कोई फायदा नहीं हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि जब हम गरीबों को पैसा देंगे तो वे लोग अपने गांव-शहर में ये पैसा खर्च करेंगे। सामान की डिमांड बढ़ेगी तो बंद फैक्ट्रियां चालू हो जाएंगी। फिर उन्हीं फैक्ट्रियों में हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
जनसभा में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबी का ‘ग’ नहीं बोलते बेरोजगारी का ‘ब’ नहीं बोलते हैं। पीएम मोदी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं कि लोग उनका भाषण परिवार के साथ बैठकर नहीं सुन सकते। पीएम की भाषा का स्तर बहुत गिर चुका है।
जनसभा में पटना साहिब लोकसभा से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अंशुल अविजित कुशवाहा ने कहा कि हम पटना को नंबर 1 शहर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा, पटना में आईटी हब की स्थापना, छात्र रसोई, महिलाओं के लिए निशुल्क पिंक बस सुविधा और बख्तियारपुर में ट्रोमा सेन्टर खालेंगे। डॉ. अंशुल ने कहा कि हम पटना साहिब के विकास के लिए घोषणा पत्र लेकर आए हैं, और जीतने के बाद उसे पूरा करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है।