बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी कर विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश व बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है। वहीं इंडी गठबंधन बहुमत के आँकड़े से काफी दूर है फिर भी विपक्ष जनादेश के विरुद्ध जाकर पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल करने के असफल प्रयास में जुटा हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेतागण लाख कोशिश कर लें लेकिन केंद्र में सरकार बनाने का उनका दिवास्वप्न कभी पूरा नहीं होगा। देश की जनता ने तीसरी बार एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया है, केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की ही सरकार बनेगी।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस चुनाव में देश एंव बिहार की जनता ने विपक्ष के नकारात्मक राजनीति को सिरे से नकार दिया। चुनाव परिणाम से विपक्ष को सबक लेने की जरूरत है कि होशियार जनता सच और झूठ के अंतर को बखूबी जानती है। तेजस्वी यादव ने बिहार में सरकारी नौकरी और जातीय गणना के मुद्दे पर जनता में भ्रम फैलाने की पूरी कोशिश की, 17 महीने का ढोल पीटकर मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास कामों का झूठ श्रेय लेना चाहा लेकिन बिहार की महान जनता ने राजद को महज 4 सीटों पर समेटकर उनके झूठ की दुकान पर ताला जड़ दिया। दुष्प्रचार के सहारे जनता को भ्रमित कर वोट बटोरने की नापाक साजिश राजद के लिए नुकसानदेह साबित हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की जनता खासकर महिला मतदाताओं ने मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास और सुशासन की राजनीति पर मुहर लगाई है। डबल इंजन की एनडीए सरकार जनहित के क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से काम करेगी और जनता के भरोसे पर शतप्रतिशत खरा उतरेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ साल बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने से बिहार के विकास को नए पंख लगेंगे।