प्रशिक्षण के पांचवें चरण में विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में निर्वाचक नामावली (E-Roll) की मूलभूत जानकारी, निर्वाचक नामावली का अद्यतन एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया, निर्वाचक सूची तैयार करने में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) की भूमिका एवं दायित्व, बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति, कर्तव्य एवं दायित्व, बूथ लेवल अधिकारी (BLO) की नियुक्ति, भूमिका एवं दायित्व, निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता की भूमिका विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण का संचालन राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स ने किया, जिसमें श्री राजेन्द्र कर्मशील, श्री संजय कुमार मिश्रा, श्री देवव्रत मिश्रा, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रत्नाम्बर निलय व श्री मनोज कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी निवेदिता सिन्हा व अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शामिल थे।
समापन सत्र में प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण सत्र निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पांच चरणों में अब तक 764 बीएलए को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। छठे चरण में 21 मई को बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई तथा नालंदा के बीएलए को प्रशिक्षण दिया जाएगा।