बिहार विधान सभा की 15 संसदीय कमेटियों की बैठक शुक्रवार यानी 18 जून को होगी। विधान सभा की वेबसाइट पर अपलोड सूचना के अनुसार, पुस्तकालय समिति, याचिका समिति, शून्यकाल समिति, प्रत्यायुक्त विधान समिति, आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण समिति, अल्पसंख्यक कल्याण समिति, निवेदन समिति, प्राक्कलन समिति, सरकारी उपक्रम समिति, कृषि उद्योग विकास समिति, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण समिति, महिला और बाल विकास समिति, जिला परिषद और पंचायती राज समिति तथा आवास समिति की बैठक शुक्रवार को निर्धारित है। साइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, बिहार विरासत विकास समिति, प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति, राजकीय आश्वासन समिति और पर्यटन विकास समिति की बैठक 21 जून तथा गैरसरकरी विधेयक और संकल्प समिति की बैठक 23 जून को निर्धारित है।
बैठक के संबंध में समिति के सदस्य और सभापतियों को सूचना सभा सचिवालय की ओर से भेजी जाती है। समिति की बैठक में फेरबदल की किसी सूचना के लिए सदस्य सभा सचिवालय से संपर्क कर सकते हैं।