बिहार की राजनीति खबरों में अपनी विशेष पहचान बनाने के साथ अब वीरेंद्र यादव न्यूज विज्ञापन के बाजार में हस्तक्षेप करने को तैयार है। सरकारी विज्ञापन हम नहीं लेते हैं। सरकारी विज्ञापन मिलने वाला भी नहीं है। सरकार ने नयी विज्ञापन नीति में न्यूज पोर्टल के लिए विज्ञापन का प्रावधान किया है। हम सरकार की इस नीति का स्वागत करते हैं, लेकिन सरकारी विज्ञापन हमें नहीं चाहिए।
हम सरोकार की पत्रकारिता करते हैं, सरकार की नहीं। हमें यह स्वीकार करने में गर्व हो रहा है कि हमें राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से विज्ञापन का सपोर्ट मिल रहा है। विज्ञापन के रूप में सपोर्ट करने वाले 50 फीसदी लोग गैरयादव हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि हमारे साथ खड़े लोगों में सभी जाति व वर्ग के लोग हैं।
इसी सपोर्ट और उत्साहजनक रिस्पॉस को लेकर हमने न्यूज पोर्टल birendrayadavnews.com की शुरुआत की। पिछले 11 जून से इस पर काम कर रहे हैं। 10 दिनों में तकनीकी रूप से सुधार करने की काफी कोशिश की है। आज विज्ञापन टेक्नोलॉजी को लेकर साथियों से बातचीत की। डिजाइनिंग के पक्ष पर विमर्श किया। हम बिहार की राजनीति और राजनीतिक लूट में रुचि रखने वाले लोगों से आग्रह करेंगे कि वीरेंद्र यादव न्यूज और birendrayadavnews.com पर विज्ञापन देकर अपनी राजनीतिक पहुंच और धाक को मजबूत बनायें। आपकी राजनीतिक पृष्ठभूमि अपराध और पैसा से जुड़ा हो तो आपके लिए मुखिया से लेकर मुख्यमंत्री तक बनने की संभावना प्रबल हो जाती है। सांसद और विधायक बनना बीच की कड़ी है।
वीरेंद्र यादव न्यूज सबसे महंगा विज्ञापन प्रकाशित करता है। क्योंकि हमारी पहुंच उस गलियारे तक है, जहां सरकार का भविष्य तय होता है, चुनाव में टिकट तय होता है, राजनीतिक लूट का हिस्सा बंटता है। वीरेंद्र यादव न्यूज और birendrayadavnews.com सरकार से सवाल पूछने वाला एकमात्र डिजिटल प्लेटफार्म है। सत्ताशीर्ष पर बैठा हर व्यक्ति वीरेंद्र यादव न्यूज और birendrayadavnews.com का पाठक है। यही हमारी ताकत है और इसी ताकत के विस्तार के लिए हम जनता से, जनप्रतिनिधियों से विज्ञापन की अपील करते हैं। वीरेंद्र यादव न्यूज को विज्ञापन दें और अपनी आवाज को सत्ताशीर्ष तक पहुंचाएं। धन्यवाद।