बिहार विधान सभा की समितियों की बैठक 15, 16 और 19 जुलाई को आयोजित हो रही है। विधान सभा की साइट पर इस संबंध में जानकारी अपलोड कर दी गयी है, हालांकि सदस्यों को अपने स्तर पर भी कंफर्म कर लेना चाहिए।
साइट पर अपलोड डाटा के अनुसार, 15 जुलाई को सरकारी उपक्रम संबंधी समिति, अनुसूचित जाति-जनजाति समिति, निवेदन समिति, याचिका समिति, शून्यकाल समिति और अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक अपने-अपने सभाकक्ष में निर्धारित समय पर होगी। 16 जुलाई को प्राक्कलन समिति, पुस्तकालय समिति, आंतरिक संसाधन व केंद्रीय सहायता समिति, जिला परिषद और पंचायती राज समिति, आवास समिति, कृषि उद्योग विकास समिति और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक बुलायी गयी है।
अगले सप्ताह 19 जुलाई को लोकलेखा समिति, प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति, गैरसरकारी विधेयक व संकल्प समिति, पर्यटन विकास समिति, बिहार विरासत विकास समिति और आचार समिति की बैठक बुलायी गयी है। इसके अलावा कुछ समितियों की तिथि अभी अपलोड नहीं हो पायी है, जबकि कुछ समितियों की बैठक की तिथि में बदलाव भी किया जा सकता है। 26 जुलाई से शुरू हो रहे विधान सभा सत्र को लेकर भी 19 जुलाई के बाद संभावित बैठक की तिथियों में बदलाव किया जाना संभव है। हालांकि इस संबंध में विधान सभा समितियों के सभापति व सदस्यों को समय से पहले सूचना उपलब्ध करा दी जायेगी।