बिहार विधान सभा की सभी 22 संसदीय समितियों की शुक्रवार 23 जुलाई को बैठक बुलायी गयी है। हर समिति के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है। कुछ समितियों की बैठक 26 से 30 जुलाई के बीच तय थी, जिनकी तिथियों में परिवर्तन कर 23 जुलाई किया गया। इस संबंध में विधान सभा की साइट पर सूचना अपलोड कर दी गयी है।
उधर, विधान परिषद की समितियों की बैठक को लेकर पूर्व में कोई सूचना उसकी साइट पर अपलोड नहीं की जाती है। इस कारण परिषद की समितियों को लेकर कोई सूचना सिर्फ सदस्यों को ही मिल पाती है। इस बीच विधान सभा की आचार समिति की शुक्रवार को होने वाली बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस समिति को विधायकों के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की जांच का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन अभी तक प्रगति रिपोर्ट समिति ने विधान सभा सचिवालय को नहीं सौंपी है।
—–
गुरुवार को विधान सभा अध्याक्ष विजय सिन्हा और परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विधानमंडल सत्र के दौरान सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विमर्श किया। उधर, नीतीश कुमार के आरसीपी सिंह अब नरेंद्र मोदी के रामचंद्र प्रसाद सिंह हो गये हैं। आज संसद में प्रधानमंत्री से मुलाकात अपनी निष्ठा जतायी। कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजभवन मार्च किया।