लालू यादव: अवधारणा और अनुभूति
साथियों, आज 1 मई से हम 40 दिनों की विशेष श्रृंखला शुरू कर रहे हैं। नाम है- लालू यादव: अवधारणा और अनुभूति। इसे आप हमारे न्यूज पोर्टल birendrayadavnews.com पर पढ़ सकते हैं। इसमें हम अपने पाठकों की लालू यादव के प्रति अवधारणा और उनसे मुलाकात की अनुभूति को साझा करेंगे। ऐसे लोगों में राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता, संसदीय जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे, जिनके अनुभव हम साझा करेंगे। लालू यादव जी का जन्मदिन 11 जून को है। मतलब 1 मई से 9 जून तक यानी 40 दिनों तक हम नियमित रूप से लालूजी से जुड़ी कहानियां पाठकों को बताएंगे। इसके बाद 10 जून को लालूजी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अपनी पत्रिका वीरेंद्र यादव न्यूज का लोकार्पण करेंगे। लालूजी से जुड़े अनुभवों को हम birendrayadavnews.com पर प्रसारित करेंगे। इसे हमारे फेसबुक, वाट्सएप और ट्विटर पर भी पढ़ा जा सकता है। आपके पास भी लालूजी से जुड़ी कोई रोचक जानकारी या अनुभव हो तो जरूर साझा करें, ताकि उससे हमारे पाठक अवगत हो सकें। इस श्रृंखला की शुरुआत हम अपने ही अनुभव के साथ क रहे हैं।
————–
हमारी खींची तस्वीर, जो वायरल हो गयी थी
लालू यादव: अवधारणा और अनुभूति – 1
—- वीरेंद्र —–
2017 में राजद की सरकार से विदाई के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के 10 नंबर आवास में जमावाड़ा लगना कम हो गया था, लेकिन उनका आकर्षण कम नहीं हुआ था। खबरों के राजा लालू यादव ही थे। एक दिन हम भी दोपहर के समय उनके आवास पर पहुंच गये। कुछ ही लोग थे। बहुत करीबी लोग। उसमें हम भी समाहित हो गये। उस दिन वे बाल-नाखून बनवा रहे थे। एक नाई उनका बाल कटिंग कर रहा था। इस दौरान हमने उनकी कुछ तस्वीर उतार ली। बाल-नाखून कटवाने के बाद वे स्नान करने चले गये। इसके बाद मजमा कबर गया।
उसी दिन शाम को हमने अपने फेसबुक पर वह तस्वीर अपलोड कर दी। इसके बाद उसे वाट्सएप और मेल के माध्यम से भी पाठकों को भेज दिया। अगले दिन वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर जी से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि आपकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है। हमें समझ में नहीं आया। उन्होंने कहा कि आपने जो तस्वीर फेसबुक पर लगायी थी, उसी तस्वीर को लालू यादव के ट्विटर पर अपलोड कर दिया गया है। इसके बाद वह तस्वीर काफी वायरल हो गयी है। उस तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइफ स्टाइल के साथ भी खूब तुलना का दौर सोशल मीडिया में चला। उस तस्वीर को देखकर आज भी रोमांच हो जाता है। उस तस्वीर को हमने सामान्य फोटो की तरह ही खींचा था, लेकिन लालू यादव के ट्विटर पर आने के बाद वह ऐतिहासिक तस्वीर हो गयी।