बिहार में तीन वीआईपी डायरी हर साल प्रकाशित होती है। दिसंबर के अंतिम या जनवरी के पहले सप्ताह में ये डायरी लोगों तक पहुंच जाती है। इसमें विधान सभा की डायरी अध्यक्ष की ओर से प्रकाशित होती है। उनकी ओर से शुभकामना संदेश भी कवर पेज पर अंकित होता है। इस बार अध्यक्ष अवध विहारी चौधरी की ओर शुभकामना प्रेषित है।
डायरी में राज्यपाल सचिवालय, मुख्यमंत्री सचिवालय और विभिन्न विभागों के प्रमुख पदाधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर प्रकाशित हैं। इसके साथ इसमें बिहार विधान सभा के सदस्य और विधान सभा सचिवालय के पदाधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर अंकित हैं। इसके साथ विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा में बिहार के सदस्यों के नाम साथ के केंद्रीय मंत्रिमंडल की सूची भी प्रकाशित है।
विधान परिषद की ओर से प्रकाशित डायरी में सभापति देवेश चंद्र ठाकुर की ओर से शुभकामना संदेश प्रकाशित है। इसके साथ ही विधान परिषद के सदस्य और परिषद सचिवालय के पदाधिकारी के नाम और मोबाइल नंबर प्रकाशित है। इसमें विधान सभा सदस्य के साथ सांसदों के नाम और दिल्ली में उनके पत्ते प्रकाशित हैं। इसमें भी विभागीय पदाधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर प्रकाशित है।
तीसरी सबसे महत्वपूर्ण डायरी है बिहार सरकार की ओर से प्रकाशित है। इसका नाम है – बिहार डायरी 2023.
इसका प्रकाशन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग करता है। इसमें राज्यपाल सचिवालय, मुख्यमंत्री सचिवालय, राजयमंत्रिमंडल के सदस्य, विधान सभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य और सांसद के नाम भी प्रकाशित हैं। इसके साथ ही इस डायरी में बिहार निवासी दूसरे राज्यों के कैडर में पदस्थापित और सेवानिवृत्त आइएएस और आईपीएस अधिकारियों के नाम, पदस्थापन और मोबाइल नंबर प्रकाशित हैं। इसके अलावा भी इन तीनों डायरियों में आम लोगों के लिए उपयोगी अनेक तरह की सूचनाएं संकलित हैं।
विधान सभा और विधान परिषद की ओर प्रकाशित डायरी विधान सभा और विधान परिषद सचिवालय की ओर से वितरित की जाती है। जबकि बिहार डायरी सूचना और जनसपंर्क विभाग की ओर से वितरित की जाती है। इसके अलावा विभाग (आईपीआरडी) ने आम लोगों की जरूरतों को देखते इसकी बिक्री की व्यवस्था भी की है। बिहार डायरी सूचना भवन के विभागीय काउंटर से 225 रुपये में आम लोग भी खरीद सकते हैं।