बिहार आर्ट थियेटर द्वारा आयोजित 107वीं अनिल कुमार मुखर्जी जयंती समारोह सह 32 वां पटना थियेटर फेस्टिवल का समापन शुक्रवार को हो गया। समापन समारोह में बिहार की लोकप्रिय नाट्यकार, सहत्याकार एवं रंगकर्मी श्रीमती ममता मेहरोत्रा एवं वरिष्ठ रंगकर्मी श्री सुनील बिहारी को अनिल कुमार मुखर्जी शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कला संस्कृति एवं युवा विभाग में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक वीरेंद्र प्रसाद रहे। उन्होंने कलाकारों का उत्साहवर्द्धन किया।
इस दौरान बिहार आर्ट थिएटर के अध्यक्ष आरएन दाश ने कहा कि बिहार आर्ट थिएटर कला प्रेमियों के लिए लगातार ऐसे प्रयास करता रहा है जो कला के विकास में योगदान दे सके। स्वर्गीय अनिल कुमार मुखर्जी की कला के प्रति सोच को जन जन तक पहुंचाने में बिहार आर्ट थिएटर व कलाकार सदैव जुटे रहते हैं। वहीं उपाध्यक्ष डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार आर्ट थिएटर ने इस फेस्टिवल की गरिमा को हमेशा से बरकरार रखा है।
बिहार आर्ट थिएटर के महासचिव कुमार अभिषेक रंजन ने कहा कि 14 जनवरी से इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी। बिहार सरकार और एलआईसी का इस आयोजन में विशेष सहयोग मिला है। यह फेस्टिवल पद्मश्री स्व. रामचंद्र मांझी जी को समर्पित रहा।
सात दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में हर दिन पटना के प्रमुख संस्थाओं ने भाग लिया। कुमार अभिषेक रंजन ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कलाकारों और कला के लिए राज्य में एक बेहतर माहौल बने। इसके लिए हम रंगमंच के जरिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं। इस दौरान बिहार नाट्यकला प्रशिक्षणालय की निदेशक श्रीमती सुष्मिता मुखर्जी, श्रीमती उज्ज्वला गांगुली,श्री आलोक गुप्ता, श्री विशाल तिवारी मौजूद रहे।